मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक दिन में मिले 33 पॉजिटिव मरीज - Corona cases Shivpuri

शिवपुरी जिले में शुक्रवार रात कोरोना विस्फोट हुआ, जिसके चलते एक साथ 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो शिवपुरी शहर के अलग-अलग इलाकों से हैं.

Shivpuri
Shivpuri

By

Published : Jul 11, 2020, 3:02 PM IST

शिवपुरी। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है. लेकिन लोगों की गैर जागरूकता के कारण आज शहर में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. शुक्रवार की रिपोर्ट में जिला अस्पताल का ऑपरेटर ही नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज भी अछूता नहीं रहा. वहीं करैरा आईटीबीपी सहित 18वीं बटालियन शिवपुरी में भी संक्रमण जा पहुंचा है.

इसके अलावा पॉश कॉलोनी में शुमार विवेकानंद कॉलोनी में भी एक साथ 4 मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. इनमें राजगढ़ से आए पटवारी पत्नी सहित संक्रमित पाए गए हैं, इसके अलावा अन्य इलाकों में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. कोलारस इलाके में भी 2 मरीज सामने आए हैं, इनमें एक मोहरा और एक दीगौदी में मिला है, जबकि करैरा के ग्राम श्योपुरा में भी दो मरीज सामने आए हैं.

शहर की पॉश कॉलोनियों में मिले कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण शहर के पॉश इलाकों तक पहुंच गया है. शहर में कई पॉश कॉलोनियों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिन इलाकों से संक्रमित सामने आए हैं उनमें आईटीबीपी करैरा 1, बडौदी शिवपुरी 1, 18वीं बटालियन 2, शांति नगर शिवपुरी 1, सिद्धेश्वर कॉलोनी 1, श्योपुरा करैरा 2, सईसपुरा 2, जिला अस्पताल 1, मेडिकल कॉलेज 1, कमलागंज 2, झांसी तिराहा 1, क्रष्णपुरम 1, महाराणा प्रताप कॉलोनी 2, चंद्रा कॉलोनी 1, जवाहर कॉलोनी 1, शक्तिपुरम 1, महल कॉलोनी 1, दीगौदी कोलारस 1, मोहरा कोलारस 1, विवेकानंद कॉलोनी 4, फिजीकल 2, आदर्श नगर 1, कोलारस 1, इंद्रपुरम कॉलोनी 1 शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details