शिवपुरी।बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ा में तेज रफ्तार में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है.
घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे पोहरी-मोहना रोड पर टोड़ा गांव के पास हुआ है. हादसे की सूचना ग्रामीणों ने बैराड़ थाना पुलिस दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड़ पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.