मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: जंगल में 200 बकरियां लापता, जांच में जुटी पुलिस - Shivpuri

शिवपुरी में गोवर्धन थाना के बसई के पास आमवाली चौकी क्षेत्र से मंगलवार को दो चरवाहे सहित 200 बकरियां गायब हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और दो चरवाहे को ढूंढ निकाला, वहीं सभी बकरियों की तलाश अभी भी जारी है.

शिवपुरी
शिवपुरी

By

Published : Dec 23, 2020, 3:17 PM IST

शिवपुरी। शहर के गोवर्धन थाना के बसई के पास आमवाली चौकी क्षेत्र से मंगलवार की दोपहर दो चरवाहे सहित 200 बकरियां गायब होने का मामला सामने आया है. श्योपुर जिले के सहसराम निवास चरवाहा लोकेन्द्र पाल और उसका नौकर छिंग्गा आदिवासी गोवर्धन थाने के बसई के जंगल में बकरियां चरा रहे थे, और वहीं से गायब हो गए.

मंगलवार की शाम 7 बजे परिजनों ने चरवाहे सहित बकरियों के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. दो चरवाहे 200 बकरियों के गायब होने की सूचना मिलते ही पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत और गोवर्धन थाना पुलिस जंगल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया.

इस पर बुधवार की सुबह सर्चिंग के दौरान दोनों चरवाहे सकुशल जंगल में पुलिस को मिले, लेकिन सभी बकरियां अभी भी गायब हैं. पुलिस जंगल से लौटे चरवाहों से पूछताछ में जुटी है, वहीं बकरियों की भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details