शिवपुरी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पिछोर विधानसभा क्षेत्र में जेल भरो आंदोलन किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, गुना सांसद केपी सिंह यादव, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में 20000 से अधिक कार्यकताओं ने गिरफ्तारी दी.
सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ के खिलाफ दहाड़े शिवराज कांग्रेस की सरकार पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता पर अत्याचार और झूठे मुकदमे लादे जाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. गिरफ्तारी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने बिजली बिल हाफ करने, गरीब बेरोजगारों को चार हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने और बुजुर्गों के लिए चल रही तीर्थ दर्शन यात्रा बंद करने को लेकर कमलनाथ सरकार और पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह से जवाब मांगा. साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा करने की जगह सरकार और उसके विधायक-मंत्री जनता पर अत्याचार कर रहे हैं. किसानों के कर्जमाफी की बात भी शिवराज सिंह चौहान ने की.विधायक केपी सिंह की तरफ इशारा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम इंदिरा गांधी से नहीं डरे तो अब तुम किस खेत की मूली हो. जिसके बाद जनता पर हो रहे अत्याचार न रुकने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.