शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे से नवंबर को दो बहनें घर से लापता हो गईं थीं. परिजनों की तमाम तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिला था. परिजनों ने घर से भागी दोनों बहनों की गुमशुदगी कोलारस थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस लगातार दोनों युवतियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसके बाद दोनों युवती कोलारस थाने में शादी के जोड़े में अपने-अपने पति के साथ पहुंची. दोनों युवतियों के हाथ में कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट था. दोनों युवतियों ने अपनी मर्जी से भागकर शादी करना बताया. परिजनों ने दोनों युवतियों को लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवतियां नहीं मानी. कोलारस थाना पुलिस ने दोनों युवतियों के बयान लेकर उनके पति के साथ जाने दिया.
ये था मामला:कोलारस कस्बे की रहने वाली पूजा परिहार साडोरा की रहने वाली अपने मामा की बेटी काजल के साथ 16 नवंबर की रात घर से अचानक लापता हो गई थी. इसके बाद दोनों का पता रात तक नहीं लगा, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस लगातार दोनों युवतियों की तलाश में जुटी हुई थी.
Gwalior Police Action होटल में छापामार कार्रवाई, झांसी से भागा नाबालिग प्रेमी जोड़ा पकड़ाया
शादी करने के बाद भोपाल रहने लगी थी दोनों बहनें:जानकारी के मुताबिक पूजा पड़ोस में रहने वाले अजय सोनी से प्यार करती थी और काजल को विदिशा के रहने वाले मनीष परिहार से प्यार था. दोनों बहनों ने अपने प्रेमियों के साथ घर से भागने की योजना बनाई थी और योजनाबद्ध तरीके से शिवपुरी कोर्ट में 23 नवंबर को दोनों बहनों ने अपने प्रेमियों के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. कोर्ट मैरिज के बाद दोनों बहनें अपने प्रेमी के बाद पति बने युवकों के साथ भोपाल रहने लगी थीं.
पुलिस दबाव में आना पड़ा वापस: पुलिस पड़ताल में उजागर हो चुका था कि पूजा पड़ोस के रहने वाले अजय सोनी के साथ घर से भागी है और काजल विदिशा के रहने वाले मनीष परिहार के साथ भागी है. पुलिस दोनों युवतियों को दस्तयाब करने की भरकस प्रयास में जुटी हुई थी. लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए दोनों युवतियों को कोलारस थाने में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ी थी. कोलारस थाने में पदस्थ राम सिंह भिलाला एसआई का कहना है कि घर से भागी दोनों युवतियों को दस्तयाब किया गया, लेकिन वह दोनों बालिग थीं और कोर्ट मैरिज कर चुकी थीं. दोनों युवतियों के बयान ले लिए हैं. दोनों युवतियां अपने पतियों के साथ रहना चाहती हैं. दोनों के बयान लेने के बाद वह अपने पतियों के साथ वापस चली गई.