शिवपुरी। जिले के बदरवास में सूखी नाली में 2 दिन की नवजात बच्ची मिलने का मामला सामने आया है. बच्ची आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बरखेड़ा गांव के पास ओवरब्रिज की नाली में मिली है. आसपास के लोगों ने जब बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने बच्ची को बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां से बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल के एनआईसीयू रेफर कर दिया गया.
नेशनल हाईवे के किनारे मिली 2 दिन की बच्ची प्रसव के 6 घंटे बाद बस में खड़े होकर नवजात को घर ले गई महिला
बच्ची पर लगी कोड क्लेम से होगी पहचान
नेशनल हाईवे पर चिलचिलाती धूप में मिली बच्ची के गर्भनाल से कोड क्लेम लगी हुई है. जिससे पुलिस के सामने ये साफ हो गया है कि बच्ची का जन्म किसी अस्पताल में ही हुआ है. अब पुलिस ये जानने में जुटी है कि आखिर ये कोड क्लेम किस अस्पताल में उपयोग में ली जाती है. इस संबंध में जब बदरवास के बीएमओ डॉ. एचबी शर्मा से बात की गई, तो उनका कहना है कि कोड क्लेम के संबंध में उन्होंने अपने स्टाफ से बात की है. यह कोड क्लेम उनके हॉस्पिटल में उपयोग नहीं की जा रही है. ऐसे में फिलहाल यही माना जा रहा है कि यह बच्ची का जन्म शिवपुरी जिले के किसी अस्पताल या आसपास के जिले के किसी अस्पताल में हुआ है.