मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 से 44 वैक्सीनेशन शिविर : भारत विकास परिषद शाखा के शिविर में 200 लोगों को लगा टीका - भारत विकास परिषद

शिवपुरी में भारत विकास परिषद की शाखा ने 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया. इसमें 2 चरणों में 100-100 लोगों को टीके लगाए गए.

18 to 44 vaccination camps
18 से 44 वैक्सीनेशन शिविर

By

Published : May 11, 2021, 6:16 PM IST

शिवपुरी।कोरोना से बचाव में सहायक टीकाकरण का कार्य 18 से 44 वर्ष तक लिए भी शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते इसकी शुरुआत जिले में भाजपा के वैक्सीनेशन प्रभारी और सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा के द्वारा होटल पीएस में की गई. जिसमें 100 पंजीकृत युवाओं को टीके लगवाए गए थे. इसके बाद अब समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा भी होटल पीएस में शनिवार को द्वितीय चरण के तहत इस शिविर में 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. जिसमें संस्था के पूर्व अध्यक्ष हेमन्त ओझा ने इस शिविर वे आयोजन में संयोजक की भूमिका निभाई.

2 चरणों में 200 लोगों को लगा वैक्सीन का पहला डोज

जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष अनिता सिंह और सचिव गणेश धाकड़ ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय होटल पीएस में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया. जिसमें 2 चरणों में 100-100 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई.

वैक्सीन लगवाने के लिए लिस्ट में नाम आने के बाद भी नहीं हुआ युवक का टीकाकरण

इस शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि पंजीकृत शेड्यूल बुक करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन मान्य होगा, इसके बाद ही वे वैक्सीन लगवा सकेंगे. परिषद के सचिव गणेश धाकड़ और परिषद के पदाधिकारियों ने उन सभी लोगों को फोन करके बुलाया जो शेड्यूल के समय मौजूद नहीं हो पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details