शिवपुरी। प्रदेश में लगातार अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है, इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में भी आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कुल 200 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की है. वहीं लगभग 2000 लीटर शराब जमीन में गड़ी होने के कारण मौके पर नष्ट करवाया गया. इसके अलावा लगभग 21,400 किलोग्राम लहान और मदिरा बनाने का सामान मौके पर नष्ट किया गया.
शिवपुरी में14 लाख की अवैध शराब जब्त - Section 34 (1)
आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कुल 200 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की है. अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
दरअसल, अवैध मदिरा विक्रय की सूचना मिलने पर वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा सिलपुर कंजरों के डेरे पर दबिश दी गई. साथ ही अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
एक और अन्य मामले में आरोपी नईम खान के खिलाफ दो लीटर हाथ भट्टी मदिरा रखने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. उक्त समान की कुल कीमत लगभग 14 से 15 लाख रुपये बताई जा रहीं है. कार्रवाई में तीर्थराज भारद्वाज, सोनाली त्रिवेदी, विनीत शर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक और आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा. बता दें कि आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.