शिवपुरी। नरवर तहसील क्षेत्र के पनघटा गांव स्थित नवोदय विद्यालय में 13 कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि (13 Teacher students found corona positive in Shivpuri) हुई है. जिनमें से 9 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं तो 5 विद्यार्थी (students found corona positive in Shivpuri Navodaya Vidyalaya) हैं. खास बात ये है कि 13 में से 4 शिक्षक हैं, 4 शिक्षिकाएं हैं और पॉजिटिव आये पांचों छात्राएं हैं. 17 जनवरी की दोपहर तक आई रिपोर्ट में 48 संदिग्धों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इस तरह से अब तक 298 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. आज अभी भी एक रिपोर्ट आना शेष है.
MP Fight Corona: शिवपुरी नवोदय विद्यालय में मिले 13 कोरोना संक्रमित - MP Corona Update
शिवपुरी नवोदय विद्यालय की पांच छात्राएं, चार शिक्षक और चार शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित (students found corona positive in Shivpuri Navodaya Vidyalaya) मिले हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पाबंदियां भी बढ़ाई जा रही हैं.
![MP Fight Corona: शिवपुरी नवोदय विद्यालय में मिले 13 कोरोना संक्रमित students found corona positive in Shivpuri Navodaya Vidyalaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14210396-59-14210396-1642426742351.jpg)
शिवपुरी नवोदय विद्यालय में मिले 13 कोरोना संक्रमित
Gwalior Corona Update: सिंधिया के महल तक पहुंचा कोरोना! रानी महल के 13 कर्मचारी पॉजिटिव
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,970 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 83 पुलिसकर्मी शामिल हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 34,973 हैं. वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 9.10% और रिकवरी रेट 94.38% है.