मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 11 वाहन जब्त

शिवपुरी जिले में पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को जब्त किया है. जिन वाहन स्वामियों के पास रॉयल्टी नहीं है, उन पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

11 vehicles transporting illegal sand seized in shivpuri
अवैध रेत परिवहन कर रहे 11 वाहन जब्त

By

Published : Aug 24, 2020, 9:15 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पुलिस ने अलग- अलग थाना क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन कर रहे 11 वाहनों को जब्त किया है. जिनमें 10 डंपर और एक ट्रैक्टर ट्राली शामिल है. वहीं जिन वाहनों पर रॉयल्टी बताई गई है. उन्हें माइनिंग विभाग को कार्रवाई के लिए सौंपा गया है. जिन पर रॉयल्टी नहीं है, उन पर चोरी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अवैध रेत परिवहन कर रहे 11 वाहन जब्त

करेरा में अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायतें मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन पर करैरा SDOP जीडी शर्मा के नेतृत्व में अमोला थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार और करेरा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने अलग- अलग स्थानों पर कार्रवाई की. अमोला थाना क्षेत्र में 8 डंपर जब्त किए गए हैं. बताया गया कि, यहां कुछ डंपरों में क्रशर से बनने बाली रेत जिसे डस्ट भी कहते हैं. करेरा थाना क्षेत्र में दो डंपर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

एसडीओपी जीडी शर्मा ने बताया कि, जिन वाहनों पर रॉयल्टी नहीं मिली है, उनके खिलाफ चोरी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये पहला मामला है, जब अवैध रेत परिवहन के मामले में चोरी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details