शिवपुरी। जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. श्मशान में शव जलाने की जगह कम पड़ने लगी है. एक बार की चिताओं की राख ठंडी नहीं हो पाती है, कि उससे पहले दूसरे शव वहां आ जाते हैं. मंगलवार को भी यहां 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. दरअसल, यहां पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.
कोरोना से जंग में बिखर रहे परिवार, चाचा के बाद भतीजे ने तोड़ा दम - कोरोना संक्रमण से मौत
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.
कोरोना संक्रमण से मौत
महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
चाचा के बाद भतीजे की कोरोना से मौत
करैरा नगर में कोरोना महामारी से पिछले 15 से 20 दिनों में दो दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. करैरा व्यवसाई नरेंद्र कुमार जैन का 1 मई को कोरोना महामारी से निधन हो गया था. इस घटना के 11 दिन के बाद उनके भतीजे हेमंत का भी निधन हो गया. जिनकी शादी तीन साल पहले 26 अप्रैल को हुई थी. दरअसल, कोरोना की जंग में लगातार परिवार बिखर रहे हैं.