शिवपुरी। पिछोर नगर में वन विभाग कार्यालय के सामने कुछ लोग कचरा फेंक रहे थे, जिसकी वजह से गंदगी बढ़ रही थी. पूरे मामले की शिकायत रेंजर ने नगर परिषद सीएमओ से की, सीएमओ ने कार्यालय के सामने पोस्टर लगवा दिया कि, 'यहा कोई भी व्यक्ति कचरा न डाले, कचरा सिर्फ कचरा गाड़ी में ही डालें, अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी'.
वन विभाग कार्यालय के सामने कचरा फेंकना पड़ा महंगा, सीएमओ ने लगाया जुर्माना - नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट
रेंज कार्यालय के सामने एक निजी डॉक्टर सहित पतंजलि दुकान के मालिक ने कचरा डाला. जिसके वीडियो वायरल होने पर दोनों के खिलाफ 1-1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. जुर्माना लगाने को लेकर डॉक्टर ने नगरपरिषद के अधिकारी के साथ अभद्रता की.
इस चेतावनी के बाद भी मंगलवार को एक निजी डॉक्टर सहित पतंजलि दुकान के मालिक ने वहां पर कचरा डाला. जिसका वीडियो वायरल हो गया, इस पर सीएमओ ने डॉक्टर सहित दुकान संचालक पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया है. जुर्माने की कार्रवाई करने पर डॉ और उनके पिता ने नगर परिषद के अधिकारी के साथ अभद्रता की.
नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट ने बताया कि, रेंज कार्यालय के सामने कचरा डाला जा रहा था. जिस पर डॉक्टर और दुकान संचालक के खिलाफ 1-1 हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई. जिस पर एक निजी डॉक्टर ने उनके कार्यालय में पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की.