श्योपुर। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए देशभर मे लॉकडाउन है, ऐसे में उन लोगों की स्थिति दयनीय है जो लोग सुबह कमा कर शाम को खाना खाते हैं. वहीं उन लोगों के दुख को देखते हुए युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर जरूरतमंदों और गरीबों के घर- घर जाकर आटा, दाल, सब्जी के 100 पैकेट वितरण किए और साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की लोगों से अपील भी की.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अच्छी पहल, घर-घर जाकर खाद्य सामग्री के पैकेट किए वितरण
श्योपुर के विजयपुर में लॉकडाउन के चलते युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर जरूरतमंदों और गरीबों के घर-घर जाकर खाना वितरण किया और साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की लोगों से अपील भी की.
जिले के विजयपुर में कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के चलते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे आकर घर-घर जाकर खाना वितरण कर रहे हैं और साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा बाहर से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जिससे कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके.
इस मौके पर प्रदेश सचिव अंशुमान रावत, ब्लॉक अध्यक्ष धर गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे और साथ ही इस मौके पर प्रशासन के सभी नियमों का पालन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया.