श्योपुर। जिले के विजयपुर में नगर के युवाओं ने मिलकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. बीते दिन भारतीय और चीन सैनिकों के बीच एलएसी पर हुई इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसकी वजह से देश में चीन के प्रति आक्रोश व्याप्त हो चुका है. लिहाजा विजयपुर नगर के युवाओं ने विजयपुर गांधी चैराहे पर अपना आक्रोश जताते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका.
चीन हमले में शरीद हुए जवानों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि, चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला - चीन सीमा विवाद
लद्दाख में भारत-चीन बार्डर पर हुई झड़प से लोगों में बड़ी नाराजगी है. बुधवार को युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर विरोध जताया. पढ़िए पूरी खबर..
युवाओ ने भारत माता की जय और वन्दे मातरम जैसे नारों के साथ अखण्डता का परिचय दिया. साथ में युवाओं ने शहीद भारतीय सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर और मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ में युवाओं ने विजयपुर नगर के व्यापारियों से चीनी माल को न बेचने की सलाह दी. युवाओं ने भविष्य में कभी चीनी माल का उपयोग न करने की कसम भी खाई.
दरअसल, भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव बढ़ गया है. गलवान घाटी पर सोमवार शाम को अस्थाई ढांचे को लेकर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों देशों के बीच यह झड़प घंटों तक चली. इस दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. वहीं चीन के 35 सैनिकों के हताहत होने की खबर है. दो परमाणु संपन्न देशों के बीच यह सीमा विवाद अब वैश्विक सुर्खी का रूप ले चुका है.