शिवपुरी। विजयपुर के चंदेली गांव में बीती रात दो बंदूकधारी बदमाशों ने घर के बाहर आंगन में सो रहे एक युवक को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. बदमाश युवक का अपहरण कर गांव के बाहर स्थित मंदिर तक लेकर गए. हालांकि बाद में उन्होंने उसे छोड़ दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बंदूक की नोक पर युवक का अपहरण, मारपीट कर छोड़ा - chandeli news
शिवपुरी में बीती रात दो बंदूकधारी बदमाशों ने एक युवक को बंधक बना लिया. हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के चंदेली गांव का है. जहां शनिवार रात करीब एक बजे युवक विशम्बर बघेल के घर पर दो अज्ञात बंदूक धारी बदमाश पहुंचे. जिन्होंने घर के आंगन में चारपाई पर सो रहे युवक विशम्बर के सीने पर बंदूक अड़ाकर पहले उसे नींद से जगाया. फिर बिना कोई आहट किए बगैर वह युवक को अपने साथ गांव से बाहर लेकर गए, जहां पहले उसकी पिटाई की फिर बाद में पूछताछ करके उसे छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर युवक को बंधक बनाया गया था, जिसे कुछ देर बाद धमकी देकर छोड़ दिया गया.
बदमाशों के चंगुल से छूटकर आए युवक ने परिजन के साथ विजयपुर थाने पर पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. विजयपुर थाना पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. युवक का कहना है कि उसका अपहरण दो लोगों ने बंदूक की नोक पर किया था. बाद में मंदिर के पास उसे धमकी देकर छोड़ दिया. विजयपुर थाना टीआई का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है, जांच करवाई जा रही है.