मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर में स्पेशल ट्रेन से आए गुजरात से मजदूर, स्कैनिंग कर प्रशासन भेजेगा घर - Laborers reach Sheopur from Gujarat

श्योपुर में गुजरात से 27 मजदूर स्पेशल ट्रेन से आए हैं. श्योपुर जिला प्रशासन अब ऐसे मजदूरों को स्कैनिंग कर घर भेजेगा.

Workers from Gujarat came by special train in Sheopur
श्योपुर में स्पेशल ट्रेन से आए गुजरात से मजदूर

By

Published : May 13, 2020, 8:37 PM IST

श्योपुर। जिले में गुजरात से 27 मजदूर स्पेशल ट्रेन से आए हैं. जब ईटीवी भारत ने चर्चा की तो उनका कहना है कि लॉकडाउन को लंबा समय बीत जाने के बाद हमारे पास पैसे खत्म हो गए थे और जिस मालिक के वहां हम काम कर रहे थे, तो वह भी पैसे नहीं दे पा रहा था.

ऐसे में खाने पीने की सामग्री की काफी परेशानी हो रही थी, तो शासन के द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन से हमें लाया गया है. श्योपुर जिला प्रशासन अब ऐेसे मजदूरों की स्कैनिंग कर घर भेजेगा.

लॉकडाउन के चलते देहाती मजदूर पूरी तरह से टूट चुका है. बाहर मजदूरी कर रहे लोग जहां के तहां फंसे हुए हैं, प्रशासन के द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिससे कि वह अपने घर तक जा सकें और घर पहुंचकर जैसे-तैसे अपना जीवन यापन कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details