मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में खाने को तरस रहे मजदूर, नहीं मिल रही सरकारी मदद - mp news

लॉकडाउन में कई मजदूर परिवार अपना पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशन सामग्री भी उनको नहीं मिल पा रही है.

Workers craving for food in lockdown
लॉकडाउन में खाने को तरस रहे मजदूर

By

Published : Apr 27, 2020, 7:59 PM IST

श्योपुर। लॉकडाउन को लेकर सरकार के द्वारा कई दावे और वादे तो किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर देखा जाए तो जो गरीब परिवार सुबह से शाम तक मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते थे उन परिवारों को लॉकडाउन के चलते मजदूरी न मिलने के कारण स्थिति ऐसी बन गई है कि भूखा मरने की कगार पर आ खड़े हो गए.

श्योपुर जिलो की ब्लॉक कॉलोनी में गरीब परिवार की महिलाएं सुबह से शाम तक शहर में ठेला घुमाकर या मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहीं थीं वहीं लॉकडाउन के चलते उनका धंधा पूर्ण रूप से बंद हो जाने के कारण काफी परेशान नजर आ रहे हैं. सरकार द्वारा जो गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को राशन दिया जा रहा था वो भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है.

महिलाओं के द्वारा महिला बाल विकास कार्यालय के सामने घंटों इंतजार करने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नजर नहीं आया. ऐसे में महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण हमारा धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है. ऐसे में हम अपने परिवार की गुजर नहीं कर पा रहे हैं और शासन हमारी कोई सुन नहीं रहा है और हमारा परिवार इस समय भूखा बैठा हुआ है किसी भी प्रकार का हमें शासन के द्वारा राहत नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details