मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं ने किया नगर पालिका का घेराव, पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग

श्योपुर शहर के वार्ड नंबर 5 और 6 महिलाओं ने गुरुवार को नगर पालिका का घेराव कर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि पेजयल की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए. पढ़िए पूरी खबर..

Women surrounded the municipality in sheopur
महिलाओं ने किया नगर पालिका का घेराव

By

Published : Sep 24, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 9:10 PM IST

श्योपुर। शहर के वार्ड नंबर 5 और 6 के रहवासी पिछले एक साल से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिससे परेशान होकर वार्ड की महिलाओं ने गुरुवार को नगर पालिका का घेराव कर सीएमओ आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि पेजयल की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए.

महिलाओं ने किया नगर पालिका का घेराव

वार्ड में रहने वाली नासिक बाई का कहना है कि पिछले एक साल से उन्हें 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है, जबकि वे कई बार नगर पालिका में ज्ञापन देकर पानी के लिए गुहार लगा चुकी हैं. उन्होंने मांग की है कि जल्द पानी की किल्लत का समाधान किया जाए.

वहीं वार्ड पार्षद आरिफ कुरैशी का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार नगर पालिका अधिकारियों को ज्ञापन दिया. लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे रेहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details