मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, रोजगार की मांग - Self help group women unemployed

श्योपुर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाली स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर रोजगार मुहैया कराने की मांग की गई. क्योंकि कोरोना काल में आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़े हैं, जिसके चलते महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं.

Women of self-help group submitted memo to sheopur administration
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 28, 2020, 10:01 AM IST

श्योपुर। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर नाश्ता और खाना देने वाली स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि उनके बंद पड़े स्व सहायता समूह को जल्द से जल्द शुरू किया जाए और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए.

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नाश्ता और खाना भी नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते संबंधित स्व सहायता समूह की महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें अपने परिवारों का भरण पोषण करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर वह प्रशासन से स्वं सहायता समूहों को फिर से शुरू कराए जाने की मांग कर रही हैं.

महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण स्वं सहायता समूह की महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं. ऐसे में हमें परिवार का गुजारा भी करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. अन्य समूहों की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. लेकिन स्वं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details