श्योपुर। मंगलवार को प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2021 का बजट पेश करेंगे. इस बजट को लेकर गृहणियों को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि कोरोना काल के बाद यह पहल बजट है. जिसे लेकर कयास तो सभी वर्ग लगाए बैठे हैं, लेकिन ग्रहणी अपने लिए इस बजट में कुछ विशेष आस लगाए बैठी हैं. हालांकि यह तो बजट पेश होने के बाद ही पता चल पाएगा कि सरकार सभी वर्गों को खुश कर पाएगी या नहीं.
रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के दाम हो कम
ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान गृहणियों ने कहा कि प्रदेश सरकार मंगलवार को बजट पेश करेगी. हमें सरकार से आशय है कि एलपीजी गैस सिलेंडर हो या ऑयल हो, इनके दाम घटना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरसों के तेल के दाम भी 120 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गए हैं. वहीं पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. उस पर कहीं ना कहीं टैक्स कम किया जाए. जिससे उसकी कीमत में कमी आए. जिससे गृहणियों को भी फायदा हो,क्योंकि अभी हम सौ रुपए का पेट्रोल अपनी गाड़ी में भरवाते हैं. वहीं सब्जी के दाम देखो तो उसमें भी महंगाई आ गई है.व्यापारी कहते हैं कि डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं, इस वजह से ट्रांसपोर्ट का किराया डबल हो गया है. इसलिए सब्जी के दाम बढ़ गए हैं तो कहीं ना कहीं इस बजट से कई उम्मीदें हैं.