श्योपुर। विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिलाएं नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनके ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा हर बार शिविर की तारीख बताकर गुमराह किया जा रहा है. यही वजह है महिलाओं ने प्रभारी बीएमओ डॉ. बसंत शाक्य को खरी खोटी सुनाते हुए हंगामा कर दिया.
महिलाओं ने बताया कि एक महीने पहले नसबंदी कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर पर आई थीं. इस दौरान उनकी कोरोना जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद महिलाओं के ऑपरेशन करने के लिए कहा गया. लेकिन कोरोना रिपोर्ट आने के बाद पिछले 20 दिनों से महिलाएं अस्पताल के चक्कर काट रही हैं.
30-40 किमी दूर गांव से आती हैं महिलाएं
हर बार अस्पताल प्रबंधन द्वारा नसबंदी कैंप की तारिख देकर महिलाओं को चलता कर दिया जाता है. बुधवार को ऑपरेशन के लिए आई महिलाओं का कहना था कि, वह लगातार पांचवीं बार ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल आई हैं. लेकिन अब तक ऑपरेशन नहीं हो पाया. महिलाएं का कहना है, कि वह 30 से 40 किमी दूर गांवों से किराया देकर आती हैं, लेकिन उन्हें बिना ऑपरेशन कराए वापस लौटना पड़ रहा है. इससे महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है.
ऑपरेशन के लिए महिलाओं को परेशान किया जाता है
अस्पताल के डॉक्टरों ने गुरुवार को फिर महिलाओं को अस्पताल आने के लिए कहा है. ऑपरेशन के नाम पर बार-बार महिलाओं को परेशान किया जा रहा है. महिलाओं ने जब इस बारे में प्रभारी बीएमओ डॉ. बसंत शाक्य से शिकायत की तो वे बोले कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं, हमारे हाथ में कुछ नहीं है.