मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: महिला पटवारी ने तहसीलदार पर लगाया अश्लील इशारे करने का आरोप

श्योपुर जिले के विजयपुर में एक महिला पटवारी से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. वीरपुर में पदस्थ महिला पटवारी ने वीरपुर तहसीलदार पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं.

Vijaypur Sheopur
विजयपुर श्योपुर

By

Published : Jul 3, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 9:21 PM IST

श्योपुर। सहरिया आदिवासियों के नाम से अपनी पहचान रखने वाला श्योपुर जिले के वीरपुर में पदस्थ एक महिला पटवारी से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. वीरपुर में पदस्थ महिला पटवारी ने वीरपुर तहसीलदार पर अश्लील हरकत करने के लगाए आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि तहसीलदार उनसे अश्लील इशारों के जरिए बातें करते हैं, जिसके बाद महिला पटवारी ने विजयपुर के प्रभारी एसडीएम को कार्रवाई के लिए आवेदन लिखा है.

प्रभारी एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन

फरियादी ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार उन्हें करीब बैठने के लिए मजबूर करते थे. जब उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तो तहसीलदार, महिला पटवारी को बार-बार परेशान करने लगा. महिला पटवारी ने कहा, तहसीलदार कभी उन्हें कागज पर कुछ अश्लील बातें लिखकर बताने की कोशिश करते तो कभी गंदे-गंदे इशारे करके उन्हें परेशान करने लगते. जिससे उनका तहसीलदार कार्यालय में काम करना मुश्किल हो गया. हालातों से परेशान महिला पटवारी ने अपने पति को सारी बातें बताई और पति के साथ विजयपुर के प्रभारी एसडीएम पवार नवजीवन विजय के कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें आवेदन देकर मामले की शिकायत की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एसडीएम पवार ने जांच दल गठित कर निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details