श्योपुर। जिले के दातारदा गांव में एक महिला बुरी तरह जल गई, जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने महिला के ससुराल पक्ष पर किरोसिन डालकर महिला को जलाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मानापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आग में जलने से महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - burning by Kerosene
दातारदा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई, परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक ज्ञानी बाई की शादी 8 साल पहले दातारदा गांव में हुई थी. इन दिनों उसकी तबियत खराब थी. जिसके चलते वो अपने मायके चली गई थी. बीते शनिवार को ज्ञानी का पति रिंकू उसे लेने गया था, मायके वालों ने उसे वापस ससुराल भेज दिया. जिसके बाद आज ये घटना हो गई. जिससे परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है.
मृतका के भाई का कहना है कि कुछ दिनों से ज्ञानी के ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे. जिसके चलते उन्होंने ज्ञानी को घर बुला लिया. जब वह जल गई, तब भी ससुराल वालों ने जानकारी नहीं दी. जिससे साफ है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या करने के इरादे से जलाया है.