श्योपुर। बुधवार देर शाम बाढ़ पीड़ितों के साथ तहसीलदार के पास पहुंचे कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने बड़ौदा तहसीलदार भरत नायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन पर भृष्टाचार करने के आरोप भी लगाए, इस दौरान तहसीलदार नायक (Tehsildar Bharat Nayak) ने विधायक को समझाने की कोशिश की, लेकिन विधायक ने उनकी एक न सुनी और उन्हें भ्रष्ट (Curropt Tehsildar Bharat Nayak) बताकर 500-500 रुपये की दलाली करने का आरोप लगाया. विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने तहसीलदार को कीचड़ बताकर कहने लगे कि तुम मुझे फांसी पर चढ़वा देना, सच्चाई के लिए मैं जेल जा चुका हूं, फिर से जाने को तैयार हूं.
मामला बड़ौदा नगर का है, जहां बुधवार देर शाम कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) को सूचना मिली कि बड़ौदा के वार्ड 13 में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि तो दूर अभी तक राशन के पैकेट तक नहीं मिले (Ration Packet for Sheopur Flood Victims) हैं, इस पर विधायक जनता के बीच पहुंच गए और सैकड़ों लोगों के साथ तहसील कार्यालय के बाहर जमा हो गए, फिर तहसीलदार भरत नायक पर ऐसे विफरे कि तहसीलदार हक्के-बक्के रह गए.