मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक का गुस्सा देख तहसीलदार की सिट्टी-पिट्टी गुम! बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला राशन, दलाली करने का लगा आरोप

कांग्रेस विधायक के आरोप सुन तहसीलदार भरत नायक (Tehsildar Bharat Nayak) को मानों सांप सूंघ गया, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा तो दूर राशन (Ration Packet for Sheopur Flood Victims) तक मयस्सर नहीं हो सका, जिसकी सूचना मिलते ही विधायक भड़क गए और ग्रामीणों के साथ ही तहसीलदार कार्यालय पर जा धमके, फिर भीड़ के सामने ही खरी-खोटी सुनाने लगे.

Where Are Tehsildar bharat nayak
विधायक का गुस्सा देख तहसीलदार की सिट्टी-पिट्टी गुम

By

Published : Aug 26, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 9:50 AM IST

श्योपुर। बुधवार देर शाम बाढ़ पीड़ितों के साथ तहसीलदार के पास पहुंचे कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने बड़ौदा तहसीलदार भरत नायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन पर भृष्टाचार करने के आरोप भी लगाए, इस दौरान तहसीलदार नायक (Tehsildar Bharat Nayak) ने विधायक को समझाने की कोशिश की, लेकिन विधायक ने उनकी एक न सुनी और उन्हें भ्रष्ट (Curropt Tehsildar Bharat Nayak) बताकर 500-500 रुपये की दलाली करने का आरोप लगाया. विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने तहसीलदार को कीचड़ बताकर कहने लगे कि तुम मुझे फांसी पर चढ़वा देना, सच्चाई के लिए मैं जेल जा चुका हूं, फिर से जाने को तैयार हूं.

विधायक का गुस्सा देख तहसीलदार की सिट्टी-पिट्टी गुम

मामला बड़ौदा नगर का है, जहां बुधवार देर शाम कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) को सूचना मिली कि बड़ौदा के वार्ड 13 में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि तो दूर अभी तक राशन के पैकेट तक नहीं मिले (Ration Packet for Sheopur Flood Victims) हैं, इस पर विधायक जनता के बीच पहुंच गए और सैकड़ों लोगों के साथ तहसील कार्यालय के बाहर जमा हो गए, फिर तहसीलदार भरत नायक पर ऐसे विफरे कि तहसीलदार हक्के-बक्के रह गए.

ग्रामीणों के बीच विधायक

फिर फन फैलाने लगा कोरोना, डरा रही बढ़ती मरीजों की संख्या! डेल्टा प्लस से भी खतरनाक है नया वैरिएंट Covid-22

उन्होंने जनता के बीच खड़े होकर तहसीलदार को भृष्ट (Curropt Tehsildar) बताया, फिर उन्हें श्योपुर के लिए गंदगी बताकर जिले के तत्कालीन एडीएम रुपेश उपाध्याय (ADM Rupesh Upadhyay) का हवाला देकर कहने लगे कि वह भी इसी तरह की गंदगी थे, लेकिन उनकी सफाई हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार सख्त है तो ऐसे तहसीलदार के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो बाढ़ पीड़ितों के राशन में भी दलाली कर रहे हैं. विधायक के इस आक्रामक रुख को देख मौके पर मौजूद लोग विधायक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और लोगों ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Last Updated : Aug 26, 2021, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details