श्योपुर। श्योपुर में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश ने प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी है. जरूरी इंतजाम नहीं होने से गेहूं खरीदी केंद्रों केंद्रों पर खुले में रखा सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गया है.
ये भी पढ़ें-हरदा: बारिश की वजह से लाखों रूपए का चना भीगा, समितियों की बड़ी लापरवाही उजागर
सोमवार की शाम जिले के सोइकलां, मानपुर, ढोढर, कराहल समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. जिस वजह से सोइकलां, ढोढर और करीब 6 खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा गेंहू गीला हो गया. बारिश में भीगने से सैकड़ो क्विंटल गेंहू खराब हो सकता है, जिससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी पर बेमौसम बारिश की मार, परिवहन ठेकेदार की लापरवाही