श्योपुर। मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन बेहाल कर दिया है, लोग खुद के अलावा मंदिरों में मौजूद भगवान को भी सर्दी के सितम से बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इसके अलावा अब संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भी सर्दी के सितम से बचाने के लिए उनकी मूर्ति को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. ददूनी ग्राम पंचायत के सोंईखुर्द गांव स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गर्म कपड़े ओढ़ाए गए हैं.
भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सर्दी से बचाने के लिए ओढ़ाए कंबल, लगाई टोपी - Sonikhurd Village
मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी है, सर्दी के सितम के चलते जहां लोग घरों में कैद हैं, वहीं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को ठंड से बचाने के लिए उनकी मूर्ति को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं.
ग्रामीण बाबा साहब को ठंड से बचाने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं. सुबह-शाम के वक्त मूर्ति को टोपी पहनाया जाता है और कंबल भी मूर्ति को ओढ़ाया जाता है. जब तक शीतलहर चलती है, तब तक बाबा गर्म कपड़ों से बदन ढके रहते हैं. धूप खिलते ही गर्म कपड़ों को हटा दिया जाता है.
ग्रामीणों का कहना है कि ठंड बहुत पड़ रही है. इससे बाबा साहब भी परेशान हो रहे हैं. इसलिए उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वह बाबा साहब का सम्मान करते हैं और उनके अनुयायी भी हैं.