श्योपुर। सहसराम के मतदान केंद्र पर 12 मई को हुए मतदान के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर कलेक्टर ने 3 पीठासीन और 6 मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही 20 मई को फिर से मतदान कराने का फैसला लिया गया है.
सहसराम के मतदान केंद्र पर अधिकारियों ने मतदान पूरा होने के बाद ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन को स्ट्रांग रूम पर पहुंचकर जमा करवा दिया, लेकिन फार्म 17 A, इलेक्ट्रोरल कॉपी, मोकपोल स्लिप सहित अन्य सामग्री को वहीं छोड़ आए थे. इस मामले से कैसे बचा जाए इसके लिए कलेक्टर ने भोपाल तक के अधिकारियों से बात की, लेकिन मीडिया को भनक लगने के बाद चुनाव आयोग ने सहसराम में 20 मई को फिर से मतदान किए जाने का फैसला लिया है.