श्योपुर। बीजेपी के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर जिले के एसपी नगेन्द्र सिंह को तानाशाह बताया है. उन्होंने लिखा कि श्योपुर जिले के एसपी तानाशाही तरीके से जिला चला रहे हैं, बेकसूर लोगों पर रासुका लगा रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता रामलखन नापाखेड़ी को भी रासुका लगाने की धमकी दे रहे हैं. अगर उनके कार्यकर्ताओं को फंसाने का प्रयास किया तो वे सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर रासुका की कार्रवाई पर बोले पूर्व मंत्री विश्वास सारंग, एसपी को बताया तानाशाह
श्योपुर जिले में एक शिक्षक की आपत्तिजनक पोस्ट पर सियासत गरमा गई है. जिसमें बीजेपी के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने एसपी पर निशाना साधा है.
बता दें शहर में एक शिक्षक ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था. जिसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया और एसपी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर एसपी ने समझाते हुए कहा कि शिक्षक पर पहले से कोई अपराध दर्ज नहीं है,इसलिए रासुका के तहत कार्रवाई नहीं की जा सकती है.उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिले में बंद देवेंद्र शर्मा के साथ बीजेपी नेता रामलखन नापाखेड़ी पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा सकती है, क्योंकि उन पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
वहीं बीजेपी नेता रामलखन नापाखेड़ी ने बताया कि वे शिक्षक के खिलाफ एसपी को ज्ञापन देने आए थे. इस दौरान एसपी ने उल्टे हिंदु संगठन के नेता और उन पर ही रासुका लगाने की बात कही. बीजेपी नेता ने कहा कि राजनीतिक आंदोलन के दौरान दर्ज किए अपराधों की वजह से रासुका लगाया जा सकता है,तो फिर उनके साथ शहर के 59 लोगों पर इस तरह की कार्रवाई में आ जाएंगे.