मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला को लेने गांव पहुंची एंबुलेंस पर पथराव, उल्टे पांव भागा स्टॉफ - एंबुलेंस पर पथराव

कोरोना पॉजिटिव महिला को लेने गांव पहुंचे एंबुलेंस स्टाफ को मौके से उल्टे पांव भागना पड़ा, क्योंकि ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया. ये मामला विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के गांव से सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर....

Villagers
श्योपुर

By

Published : Sep 15, 2020, 1:24 AM IST

श्योपुर। कोरोना पॉजिटिव महिला को लेने गांव पहुंची एंबुलेंस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जैसे-तैसे एंबुलेंस लेकर कर्मचारी मौके से भागे और अपनी जान बचाई. ये मामला ककरधा गांव है, जहां एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जब उसे लेने एंबुलेंस 108 गांव पहुंची तो पत्थर और डंडे लेकर ग्रामीणों ने एंबुलेंस को खदेड़ दिया.

एंबुलेंस को ग्रामीणों ने खदेड़ा
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि गांव के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हाथों में डंडे व पत्थर लेकर एंबुलेंस को गांव से खदेड़ रहे हैं.

ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव निकली महिला को कोविड वार्ड नहीं भेजना चाहते थे और इसी बात को लेकर उन्होंने एंबुलेंस को गांव में पहुंचते ही खदेड़ना शुरु कर दिया था. ग्रामीणों के आक्रामक तेवर देखकर एंबुलेंस स्टॉफ ने उल्टे पांव भागने में ही अपनी भलाई समझी.

मामले में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे एंबुलेंस स्टाफ की नाराजगी बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details