श्योपुर।विजयपुर थाना क्षेत्र के मढ़ा गांवबिना अनुमति के मूर्ति लगाने से रोके जाने पर ग्रामीणों SDM पर पथराव कर दिया और जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने SDM को बंधक बनाकर टेंटरा-विजयपुर रोड को भी जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने किया SDM पर पथराव - Villagers pelt stones at SDM
श्योपुर के मढ़ा गांव में बिना अनुमती के डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने से रोकने आए SDM पर पथराव कर दिया.
SDM पर पथराव
मूर्ती स्थापित करने से रोकने आए विजयपुर एसडीएम विनोद सिंह की गाड़ी पर पहले ग्रामीणों ने पथराव किया, फिर हंगामा करते हुए टेंटरा-विजयपुर रोड को जान कर दिया. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
Last Updated : Jan 2, 2021, 9:26 PM IST