श्योपुर।बूचड़खाने को ले जाई जा रही गायों से भरे कंटेनर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके बाद भी पुलिस कर्मी कार्रवाई में टालमटोली करने लगे. इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर पुलिस थाने का घेराव कर दिया. तब जाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
गौवंश से भरे कंटेनर को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
जिले के गसवानी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक गायों से भरे कंटेनर को पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
मामला गसवानी थाना इलाके के पास के एक जंगल का है. जहां शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे, 7-8 अज्ञात लोग कंटेनर में गायों को भरकर बूचड़खाने पर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने कंटेनर की घेराबंदी करके उसे रोककर, गायों को मुक्त करवाकर पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिसकर्मी काफी देर बाद कंटेनर को पुलिस थाने तक लाए. उसके बाद त्वरित कार्रवाई करने की बजाय टालम टोली करने लगे. जिसको लेकर ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने मौके पर हंगामा करके पुलिस थाने का घेराव कर डाला.
विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि देर रात ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई थी कि गायों से भरा हुआ एक कंटेनर जा रहा है. जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और कंटेनर को जब्त कर मामला पंजीकृत कर लिया गया है.