मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदार और सरपंच सचिव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, घटिया निर्माण से हादसे की आशंका

जिले के चंद्रपुरा गांव में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार और नाली के घटिया निर्माण का आरोप लगाया गया है.

Corruption in drain construction
नाली निर्माण में भ्रष्टाचार

By

Published : Jun 21, 2020, 11:31 AM IST

श्योपुर। जिले में एक ग्राम पंचायत ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. 14 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे नाले के घटिया निर्माण के आरोप ठेकेदार पर लगे हैं. नाली पूरी बनने से पहले ही उधड़ने लगी है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

नाली निर्माण में भ्रष्टाचार

दरअसल मामला जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर चंद्रपुरा गांव का है, जहां 14 लाख की लागत से 500 मीटर लंबा नाले का निर्माण किया जा रहा है. नाले में डस्ट के उपयोग और घटिया निर्माण को लेकर ठेकेदार और सरपंच सचिव की शिकायत CMO से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ग्रामीणों ने कहा कि घटिया निर्माण से नाला ढहने का डर रहता है. नाले में मवेशी और बच्चों के गिरने का भी डर लगा रहता है. ग्रामीणों को चिंता है कि कोई हादसा ना हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details