श्योपुर। सड़क किनारे खड़ी युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे बाइक सवार 3 मनचले ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उनकी जमकर धुनाई की. फिर उनके हाथों को बांधकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, इस दौरान कोई भी ग्रामीण पुलिस से मामले की शिकायत करने के लिए आगे नहीं आया, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया गया.
युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे मनचलों को ग्रामीणों ने पीटा - युवतियों से छेड़छाड़
श्योपुर जिले में युवतियों से छेड़खानी कर रहे मनचलों को ग्रामीणों ने खूब पीटा.
बेटी से कर रहा था छेड़छाड़, मां ने परिवार के साथ मिलकर की हत्या
वीडियो वायरल
दरअसल, गुरुवार की शाम करीब 4 बजे 3 बाइक सवार टर्राकलां के बाजार घर की ओर जा रही युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे, तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई, जिन्होंने सबसे पहले उन्हें पकड़कर उनकी जमकर धुनाई की. फिर उनके हाथ बांधकर रघुनाथपुर थाना पुलिस को मौंके पर बुलवाकर उनके सुपुर्द कर दिया. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि 3 मनचलों को बांधकर ग्रामीण उनकी खैर-खबर लेते हुए नजर आ रहे है.