श्योपुर।जिले के शिकारी डेरा गांव में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी समारोह का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, कोराना गाइड लाइन का उल्लंंघन होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, इसी दौरान शादी समारोह में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल लाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी हैं और वो अब खतरे से बाहर हैं.
पुलिस टीम पर पथराव
मामला गसवानी थाना क्षेत्र की बडौदाकलां ग्राम पंचायत के शिकारी डेरा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शादी-समारोह पर रोक लगाई है. इसके बावजूद भी रविवार की शाम इस गांव में न सिर्फ शादी आयोजित की जा रही थी. बल्कि, लोगों की भीड़ भी जुटाई जा रही थी. सूचना मिलने के बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे गसवानी थाना पुलिस के आरक्षक अखिलेश धाकड़ अपने ड्राइवर विवेक धाकड़ के साथ थाने की गाड़ी से शिकारी के डेरा गांव पहुंचे. वहां पर उन्होंने देखा कि लोगों की भीड़ जमा हुई है. वे कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. इस पर आरक्षक ने माइक से एनाउंसमेंट करके भीड़ ना जुटाने के लिए कहा. इस बात को सूनकर लोग नाराज हो गए, और थराव करना शुरू कर दिया.
आरक्षक और ड्राइवर को भी पीटा