मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कार्फ्यू के दौरान शादी में भारी भीड़, पुलिस पहुंची तो कर दिया पथराव - विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह

जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी समारोह में भारी भीड़ देखने को मिली, जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन इसी दौरान शादी में शामिल लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

constable admitted in hospital
अस्पताल में भर्ती पुलिस आरक्षक

By

Published : May 11, 2021, 10:49 AM IST

श्योपुर।जिले के शिकारी डेरा गांव में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी समारोह का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, कोराना गाइड लाइन का उल्लंंघन होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, इसी दौरान शादी समारोह में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल लाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी हैं और वो अब खतरे से बाहर हैं.

शादी समारोह में पुलिस पर हमला

पुलिस टीम पर पथराव

मामला गसवानी थाना क्षेत्र की बडौदाकलां ग्राम पंचायत के शिकारी डेरा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शादी-समारोह पर रोक लगाई है. इसके बावजूद भी रविवार की शाम इस गांव में न सिर्फ शादी आयोजित की जा रही थी. बल्कि, लोगों की भीड़ भी जुटाई जा रही थी. सूचना मिलने के बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे गसवानी थाना पुलिस के आरक्षक अखिलेश धाकड़ अपने ड्राइवर विवेक धाकड़ के साथ थाने की गाड़ी से शिकारी के डेरा गांव पहुंचे. वहां पर उन्होंने देखा कि लोगों की भीड़ जमा हुई है. वे कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. इस पर आरक्षक ने माइक से एनाउंसमेंट करके भीड़ ना जुटाने के लिए कहा. इस बात को सूनकर लोग नाराज हो गए, और थराव करना शुरू कर दिया.

आरक्षक और ड्राइवर को भी पीटा

पथराव होते देख आरक्षक ने गाड़ी से बाहर निकल कर मोबाइल फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसपर कुछ दबंगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया. इसके बाद वे आरक्षक और ड्राइवर के मोबाइल फोन छीन लिए और उनकी लात,घूंसे और डंडों से बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. जब इसकी सूचना अन्य पुलिस साथियों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल आरक्षक और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद शिकारी का डेरा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ग्रामीण अपनी स्वेच्छा से घरों में बंद, लगाया स्वैच्छिक लॉकडाउन

यह कोई पहली घटना नहीं

पुलिस टीम पर पथराव का यह पहला मामला नहीं है बल्कि, विजयपुर और गसवानी इलाके में इससे पहले इस तरह की कई घटनाएं खुद पुलिस कर्मियों के साथ घट चुकी हैं. घायल पुलिसकर्मियों का कहना है कि, वह तो समझाइश देने के लिए गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उनपर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह का कहना है कि, पुलिसकर्मी और ड्राइवर हमले में घायल हुए हैं. आरोपियों पर एफाईआर दर्ज करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details