मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चारागाह में तब्दील हुआ करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम, पांच साल से नहीं हो सका उद्घाटन - जिला खेल अधिकारी अरुण सिंह चौहान

श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में करोड़ों का लागत से बना स्टेडियम चारागाह में तब्दील हो चुका है. स्टेडियम के बने पांच साल बीत गए लेकिन अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका.

vijaypur-stadium-transformed-into-grassland-in-sheopur
चारागाह में तब्दील खेल का मैदान

By

Published : Dec 19, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:36 AM IST

श्योपुर। श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में करोड़ों का लागत से बना स्टेडियम अधिकारियों का लापरवाही की वजह से चारागाह में तब्दील हो गया. पांच साल बीत जाने के बाद भी इसका अभी तक उद्घाटन नहीं हो सका. इस स्टेडियम का निर्माण 2014 में कराया गया था. लेकिन स्थानीय प्रशासन इसका उद्घाटन कराना भूल गया. स्टेडियम में आज तक कोई प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया. जिसके चलते अब ये खंडहर और वीरान हो गया है.

चारागाह में तब्दील हुआ करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम

'स्टेडियम चारागाह में तब्दील'

सिद्धबाबा मेला मैदान में पांच साल पहले एक करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था. लेकिन अब हालत ये है कि स्टेडियम की बिल्डिंग गाय-भैंस बांधने के काम आ रही है. वहीं ग्राउंड में चारागाह के तौर पर उपयोग किया जा रहा है.

चोरी हो गया बिल्डिंग का सामान

स्टेडियम के भवन की टाइल्स टूटी हुई हैं. वहीं इस बिल्डिंग के किचन व कमरों से दरवाजे, खिड़कियां गायब हो गई हैं. वहीं जिम्मेदर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. छात्रों ने का कहना है कि उन्हें खेलने के लिए शहर में एक खेल का मैदान तक नहीं है. स्टेडियम की हालत ऐसी है कि ,उसमें खेलना तो दूर ठीक से चल भी नहीं सकते हैं. जिला खेल अधिकारी अरुण सिंह चौहान ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि, स्टेडियम की जल्द ही मरम्मत करवाई जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details