श्योपुर। कोविड-19 ड्यूटी के चलते विजयपुर एसडीएम और उनकी मंगेतर न्यायाधीश ने शादी स्थगित कर छुट्टी रद्द कर दी और ड्यूटी को प्राथमिकता दी. विजयपुर एसडीम त्रिलोचन गौड़ की शादी 4 मई को देवास के बागली में पदस्थ न्यायाधीश हर्षिता के साथ होनी तय थी. शादी के लिए उन्होंने बकायदा अर्जित अवकाश भी ले रखा था, लेकिन वर्तमान में पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है और दोनों ही अपने-अपने विभाग में जिम्मेदारी वाले पद पर हैं. ऐसी स्थिति में दोनों ने निर्णय लिया कि वर्तमान परिस्थितियों में जिम्मेदारियां पहले और शादी बाद में. जिसके लिए विजयपुर एसडीम त्रिलोचन गौड़ ने तो अपनी छुट्टी कैंसिल करने के लिए कलेक्टर को पत्र भी लिखा है.
पत्र में बताया कि जब पूरा देश इस बीमारी से जूझ रहा है और उन पर विजयपुर अनुविभाग की जिम्मेदारी है, जो विस्तृत है, जिसमें करीब 8 थाने आते हैं, ऐसी स्थिति में अगर वो शादी की तो ठीक नहीं है, इसलिए वो अपनी शादी स्थगित कर छुट्टी कैंसिल करने का अनुरोध कर रहे हैं. उन्होंने अपनी मंगेतर से भी बात की तो उन्होंने भी इसके लिए रजामंदी दे दी और अपने वरिष्ठ अधिकारियों से ली गई शादी की छुट्टियां भी कैंसिल करा ली.