मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले कोरोना को हराएंगे, फिर SDM-जज अपना घर बसाएंगे, शादी की छुट्टी रद्द करने के लिए लिखा पत्र - Vijaypur SDM postponed his marriage

श्योपुर जिले के विजयपुर एसडीएम ने लॉकडाउन और डयूटी के चलते अपनी शादी फिलहाल रोक दी है और छुट्टी रद्द करने के लिए कलेक्टर को पत्र भी लिखा है, उनकी जज मंगेतर भी शादी की छुट्टी रद्द करा ली है.

Vijaypur
श्योपुर

By

Published : Apr 22, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 2:19 PM IST

श्योपुर। कोविड-19 ड्यूटी के चलते विजयपुर एसडीएम और उनकी मंगेतर न्यायाधीश ने शादी स्थगित कर छुट्टी रद्द कर दी और ड्यूटी को प्राथमिकता दी. विजयपुर एसडीम त्रिलोचन गौड़ की शादी 4 मई को देवास के बागली में पदस्थ न्यायाधीश हर्षिता के साथ होनी तय थी. शादी के लिए उन्होंने बकायदा अर्जित अवकाश भी ले रखा था, लेकिन वर्तमान में पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है और दोनों ही अपने-अपने विभाग में जिम्मेदारी वाले पद पर हैं. ऐसी स्थिति में दोनों ने निर्णय लिया कि वर्तमान परिस्थितियों में जिम्मेदारियां पहले और शादी बाद में. जिसके लिए विजयपुर एसडीम त्रिलोचन गौड़ ने तो अपनी छुट्टी कैंसिल करने के लिए कलेक्टर को पत्र भी लिखा है.

विजयपुर एसडीएम त्रिलोचन गौड़

पत्र में बताया कि जब पूरा देश इस बीमारी से जूझ रहा है और उन पर विजयपुर अनुविभाग की जिम्मेदारी है, जो विस्तृत है, जिसमें करीब 8 थाने आते हैं, ऐसी स्थिति में अगर वो शादी की तो ठीक नहीं है, इसलिए वो अपनी शादी स्थगित कर छुट्टी कैंसिल करने का अनुरोध कर रहे हैं. उन्होंने अपनी मंगेतर से भी बात की तो उन्होंने भी इसके लिए रजामंदी दे दी और अपने वरिष्ठ अधिकारियों से ली गई शादी की छुट्टियां भी कैंसिल करा ली.

इन दोनों अधिकारियों की सगाई दिसंबर में हुई थी, उसके बाद 4 मई को इनका विवाह होना तय था, शादी के लिए बैंड हलवाई मैरिज गार्डन सब बुक हो गया था. उनका कहना है कि इस समय अपनी ड्यूटी छोड़कर शादी करेंगे तो ये ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है आप अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को नजरअंदाज कर सेवा भाव से ड्यूटी करें तो निश्चित ही देश इस महामारी से जल्द बाहर निकल जाएगा.

एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि विजयपुर में बार-बार फ्लैग मार्च किया जा रहा है और लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है, ताकि कोरोना महामारी जैसी बीमारी से बचा जा सके. उन्होंने सीमाओं को पूर्णतः लॉक कर रखा है, अपने क्षेत्र में निगाह बनाए हैं. स्वयं एसडीएम चेकिंग पॉइंट पर जाकर वहां की सारी जानकारी ले रहे.

Last Updated : Apr 22, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details