श्योपुर। जिले के विजयपुर एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने सोमवार दोपहर शासकीय माध्यमिक विद्यालय स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम को 4 शिक्षक, 1 भृत्य अनुपस्थित मिले. वहीं छात्रों की संख्या भी स्कूल में कम थी.
गौरतलब है कि श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने विजयपुर में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक कुछ दिन पहले ली थी, जिसमें अधिकारियों को स्कूलों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत विजयपुर एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने सोमवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता मिली हैं.
एसडीएम ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बाईओ का एक दिन का वेतन भी काटा - surprise inspection
श्योपुर के विजयपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण में 4 शिक्षक और 1भृत्य की अनुपस्थित पर उनके एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के बीईओ को निर्देश दिए हैं.
![एसडीएम ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बाईओ का एक दिन का वेतन भी काटा Vijaypur SDM conducted surprise inspection of Government Secondary School in sheopur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5392902-thumbnail-3x2-img.jpg)
एसडीएम ने किया शासकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण
एसडीएम ने किया शासकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण
जहां स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित मिले, वहीं छात्रों की संख्या भी कम थी. जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की और बीईओ को गैरहाजिर मिले शिक्षकों और भृत्य का एक दिन का वेतन कटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसडीएम ने विजय दिवस के अवसर पर बच्चों को शॉर्ट फिल्म दिखाने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही शिक्षकों को विजय दिवस के इतिहास के बारे में छात्रों को बताने को भी कहा है. एसडीएम ने बताया कि इसी तरह आगे भी औचक निरीक्षण स्कूलों में किए जाएंगे.