श्योपुर।विजयपुर नगर के पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए नगर और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य दिन-रात पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. इनके इसी सहयोग को देखते हुए विजयपुर थाना में प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी सतीश साहू ने समिति के सदस्यों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए साथ ही फूलों की माला पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया.
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग के कारण आज विजरपुर क्षेत्र में एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं हैं. साथ ही इनके सहयोग के कारण लॉकडाउन का पालन पुलिस अच्छे से करा पाई. पुलिस इनके योगदान को हमेशा याद रखेगी और उम्मीद करती है कि पुलिस का यह काम आगे भी इसी तरह सहयोग करें.
गौरतलब है कि विजयपुर में पर्याप्त मात्रा में जनसंख्या के हिसाब से पुलिस फोर्स नहीं थी, ऐसी स्थिति में नगर और ग्राम रक्षा समिति के 45 सदस्यों ने पुलिस के साथ मिलकर नगर में पुलिस की कमी नहीं होने दी. उन्होंने विभिन्न चेकिंग पॉइंट पर नियमित ड्यूटी कर लॉक डॉउन का लोगों से पालन कराया है.
बता दें कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अपनी जान की परवाह किए बगैर निस्वार्थ भाव से नगर के विभिन्न चेकिंग पॉइंट पर नियमित रूप से ड्यूटी कर लोगों को लॉकडॉउन का पालन कराने की समझाइश दे रहे हैं. साथ ही इन्होंने नगर में शांति व्यवस्था बनाने में भी अपना काफी सहयोग दिया हैं.
इस मौके पर आरएसएस के जिला कार्यवाहक मुकेश धाकड़ , उपनिरीक्षक जेपीएस जादौन,उपनिरीक्षक प्रीति जादौन, सहायक उपनिरीक्षक श्री राम सिंह सिकरवार और नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे.