मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही पार्टी पर बरसे कांग्रेस विधायक, कहा- दिग्विजय को उपचुनाव से साइड लाइन करना पार्टी को पड़ा भारी

उपचुनाव में कांग्रेस को मिला हार पर कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने अपनी ही पार्टी को जिम्मेदार ठहराया. विधायक ने कहा कि लोगों के कहने पर दिग्विजय सिंह को आउट करने से पार्टी चुनाव हारी.

Babu Lal Jandel and Digvijay Singh
बाबू लाल जंडेल और दिग्विजय सिंह

By

Published : Dec 14, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 3:56 PM IST

श्योपुर।अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल इस बार अपनी ही पार्टी को लेकर बयान दिया है. विधायक बाबू लाल जंडेल ने कहा है कि चुनाव में दिग्विजय सिंह को आउट करने की वजह से कांग्रेस की हार हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं इस बारे में बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की आपसी फूट हमेशा जगजाहिर रही है, इनमें आपस में ही खीचतान चलती रहती है.

कांग्रेस विधायक ने दिग्विजय सिंह की तारीफ

वीडियो में अपनी ही पार्टी पर भड़ेक कांग्रेस विधायक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रविवार को श्योपुर में आयोजित हुई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक का है. जिसमें कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल से लेकर पार्टी जिला अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए थे. इस दौरान विधायक जंडेल ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया वैसे ही वह अपनी पार्टी के प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर बरस पड़े.

विधायक ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने कांग्रेस के लिए त्याग किया है. विधायक ने कमलनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि आज दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश की कांग्रेस ने उसे आउट कर दिया. चुनाव के दौरान कई नेताओं ने कहा कि, दिग्विजय सिंह प्रचार में जाएंगे तो कांग्रेस हार जाएगी. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह तो नहीं गए तो कांग्रेस को किसने हराया.

ऐसे लोगों के कहने से अगर हम पार्टी नेताओं को बंद कर देंगे तो कैसे चलेगा. वहीं बाबू लाल जंडेल ने रामायण की संज्ञा देते हुए कहा कि एसे तो धोबी के कहने से रामजी ने सीता को त्याग दिया था. लेकिन हम तो ऐसा नहीं कर सकते.इस तरह वह वीडियो में कांग्रेस नेताओं पर बरसते रहे. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सबूत भ्रष्टाचार के सबूत है तो साबित करो.

बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस विधायक का वीडियो जारी होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर सवाल उठाए. बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने कहा कि कांग्रेस की फूट कभी खत्म नहीं हो सकती. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस व्यक्ति विशेष की पार्टी है, इसमें संगठन की रीति नीति नहीं होती है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details