मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शातिर महिला ने अस्पताल कर्मी बनकर इलाज कराने आई मरीज से की ठगी

श्योपुर के जिला अस्पताल से एक ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें महिला ठग ने सोनोग्राफी कराने आई एक महिला के गहने उतरवा लिए और उन्हें लेकर फरार हो गई.

जिला अस्पताल से सामने आया ठगी का मामला

By

Published : Nov 13, 2019, 7:58 PM IST

श्योपुर। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंची महिला के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. मामला जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का है. बुधवार को एक महिला ठग ने खुद को अस्पताल की कर्मचारी बताकर मरीज को अपनी बातों में उलझाया और फिर सोनोग्राफी कराने से पहले उसके गहने उतरवा लिए. उसके बाद महिला ठग मरीज को अस्पताल के बेड पर लिटा कर, डॉक्टर से बात करने के लिए कहकर महिला के गहने को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गई.

जिला अस्पताल से सामने आया ठगी का मामला
जब महिला ठग वापस नहीं लौटी तो महिला और उसके परिजन ने उक्त महिला की तलाश शुरु कर दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. जिसके बाद पीड़ित महिला ने चिल्ला चोट शुरू कर दी, जिससे अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.जैसे ही मामले की जानकारी कोतवाली थाना को चली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन मेटरनिटी वार्ड मे सीसीटीवी नहीं होने के चलते पुलिस को ठग महिला की पहचान करने में मुश्किल हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details