शातिर महिला ने अस्पताल कर्मी बनकर इलाज कराने आई मरीज से की ठगी
श्योपुर के जिला अस्पताल से एक ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें महिला ठग ने सोनोग्राफी कराने आई एक महिला के गहने उतरवा लिए और उन्हें लेकर फरार हो गई.
जिला अस्पताल से सामने आया ठगी का मामला
श्योपुर। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंची महिला के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. मामला जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का है. बुधवार को एक महिला ठग ने खुद को अस्पताल की कर्मचारी बताकर मरीज को अपनी बातों में उलझाया और फिर सोनोग्राफी कराने से पहले उसके गहने उतरवा लिए. उसके बाद महिला ठग मरीज को अस्पताल के बेड पर लिटा कर, डॉक्टर से बात करने के लिए कहकर महिला के गहने को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गई.