मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलित बच्चों की हत्या का मामला, वाल्मीकि समाज ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग - ETV BHARAT NEWS

पिछले दिनों शिवपुरी में हुई दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या को लेकर प्रदेश सहित श्योपुर जिले में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. रविवार को वाल्मीकि समाज ने रैली निकालकर आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की.

दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या के मामले में वाल्मिकी समाज ने निकाली रैली

By

Published : Sep 29, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:24 PM IST

श्योपुर। शिवपुरी में दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या करने को लेकर वाल्मीकि समाज ने रैली का आयोजन किया. रैली अम्बेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या के मामले में वाल्मिकी समाज ने निकाली रैली

शिवपुरी के सिरसोद थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा दो दलित बच्चों की पीट-पीटकर की गई हत्या को लेकर श्योपुर में भी आक्रोश फूट पड़ा. विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर रैली निकाली. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर फांसी की सजा की मांग की. विरोध प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के साथ वाल्मीकि समाज और अजाक्स के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

दलित नेताओं का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा हो और उन गरीब परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाये. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details