श्योपुर। शहर में स्थित पीजी कॉलेज के मेन गेट पर अचानक ताला लगाए जाने पर छात्र-छात्राओं ने हंगामा कर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई, हालांकि 4 दिनों बाद बुधवार को प्राचार्य डॉक्टर एसडी राठौर ने छात्र-छात्राओं की मांगों को सही ठहराया है.
पीजी कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का हंगामा - प्राचार्य डॉक्टर एसडी राठौर
श्योपुर में पीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज की कमियों को लेकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद प्राचार्य डॉक्टर एसडी राठौर ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की बात कही.
दरअसल छात्र-छात्राओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की थी, जिसे लेकर कॉलेज प्रबंधन ने मुख्य गेट पर ताला लगवा दिया था, जिसके बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस मामले में आश्वासन दिया गया है कि ग्राउंड में जहां भी लाइट नहीं है, वहां दो दिनों में लाइटें लगवाई जाएंगी. प्रैक्टिस के लिए कॉलेज ग्राउंड की साफ-सफाई करवाई जाएगी. साथ ही कॉलेज परिसर के गेट का ताला भी सुबह साढ़े 6 बजे खोल दिया जाएगा, ताकि फिजिकल फिटनेस की तैयारी और रोजाना प्रैक्टिस के लिए भी परेशानियां ना हो सके.