मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड सेंटर में खाने को लेकर मरीजों का हंगामा, जिम्मेदारों के खिलाफ की ये शिकायत - श्योपुर जिला प्रशासन

श्योपुर के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ढेंगदा में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए सुविधाओं के नाम पर 24 घंटे बिजली, पानी और समय पर खाना भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. जिससे कोविड सेंटर में भर्ती मरीज काफी परेशान हैं.

Covid Center
कोविड सेंटर

By

Published : Jul 25, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 8:56 PM IST

श्योपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज से लेकर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से भारी भरकम बजट भेजा जा रहा है, उसके बाद भी श्योपुर के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ढेंगदा में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए सुविधाओं के नाम पर 24 घंटे बिजली, पानी और समय पर खाना भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. जिससे कोविड सेंटर में भर्ती मरीज काफी परेशान हैं.

कोविड सेंटर में मरीजों का हंगामा

दरअसल कोरोना मरीजों के अनुसार उन्हें नाश्ता और दूध नहीं दिया गया, और सिर्फ एक-एक केला देकर स्वास्थ्यकर्मी चले गए. साथ ही मरीजों का आरोप है कि उन्हें खाना भी दोपहर 2 बजे हंगामा करने के बाद मिला है, जिससे वार्ड में भर्ती मरीज खासकर बच्चों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की मानें तो वार्ड में कभी पानी की तो कभी चाय-नाश्ता और खाने की समस्या बनी ही रहती है.

इस पूरे मामले में सीएमएचओ बीएल यादव का कहना है कि शनिवार को उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की है, और खाने की बात की जाए तो शुक्रवार को कैंटीन में आग लग जाने के कारण कुछ व्यवस्थाएं चरमरा गई थी. लेकिन अब आगे से कोई दिक्कत नहीं आएगी. और पानी के लिए भी आठ टंकियां दो-दो हजार लीटर की लगा दी गई हैं. जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या अब नहीं आएगी.

Last Updated : Jul 25, 2020, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details