मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पैर छूकर कांग्रेस विधायक ने लिया आशीर्वाद - केन्द्रीय विद्यालय

श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने पैर छूकर आशीर्वाद लिए, जिसके बाद मंत्री ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली और केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन भी किया.

union-minister-narendra-singh-tomar-visited-sheopur
नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया श्योपुर का दौरा

By

Published : Jan 19, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:24 PM IST

श्योपुर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास पर श्योपुर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं नें उनका जोरदार स्वागत किया. तोमर ने बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी, साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत भी की. इस दौरान कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल तोमर के पैर छूकर चरण वंदना करते नजर आए.

नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया श्योपुर का दौरा

तोमर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली, जो शहर के तमाम जगहों से होते हुए टोडी गणेश मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने गणेशजी की पूजा-आराधना की. इसके बाद मंत्री ने नगर पालिका परिसद के बाहर प्रबुद्धजन सम्मान सभा में शिरकत की, जिसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले के अधिकारियों की बैठक ली और केन्द्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया.

इस दौरान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सीएए के समर्थन में कहा कि कांग्रेस और कुछ लोग सीएए को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं, जबकि एंटी माफिया पर हो रही कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस बीजेपी को टारगेट कर रही है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details