मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद अनूप मिश्रा ने राहुल, ममता पर साधा निशाना, मोदी को बताया देश की जरूरत - मायावती

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए श्योपुर पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती और लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी देश के लिए जरूरी हैं, इसलिए उन्हें ही प्रधानमंत्री बनना चाहिए.

पीएम मोदी देश की जरूरत

By

Published : Apr 5, 2019, 9:19 AM IST


श्योपुर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में श्योपुर पहुंचे थे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश हित के लिए नरेंद्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना बेहद जरूरी है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अगर भ्रष्टाचार मिटाना है, आतंकवाद को मात देनी है और भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करना है, तो एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने हमलावर होते हुए कहा कि आतंकवाद के हौसले बुलंद करने के लिए कांग्रेस ने देशद्रोह कानून खत्म करने का ऐलान अपने घोषणा पत्र में किया है. उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया.

पीएम मोदी देश की जरूरत

नरेंद्र सिंह तोमर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती, आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चोरों का गठबंधन नरेंद्र मोदी को हटाना चाहता है, क्योंकि इन्हें डर है कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन गए तो इन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि दलित की बेटी आज दौलत की बेटी बन गई.

मुरैना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद अनूप मिश्रा का टिकट कट जाने के बाद उनकी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी. इसे अनूप मिश्रा ने खारिज कर दिया. अनूप मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है और मैं कपूत नहीं हूं,मैं उस परिवार से हूं जिस परिवार ने पार्टी के लिए अपना सबकुछ न्योछार कर दिया. सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए जरूरी हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्हें सुरसा करार दिया. वहीं महबूबा मुफ्ती पर हमला करते हुए कहा कि वो कश्मीर को भारत से अलग करना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details