मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरी ताकत से उपचुनाव लड़ेगी बीजेपी, लॉकडाउन के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तारः केंद्रीय मंत्री

श्योपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत से उपचुनाव लड़ेगी, जबकि लॉकडाउन के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही है.

Union Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : May 26, 2020, 9:48 AM IST

Updated : May 26, 2020, 11:05 AM IST

श्योपुर।उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है कि जब उपचुनाव होंगे तो बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. बीजेपी हर संभव जीतने का प्रयास करेगी. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नरेंद्र सिंह ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, वे जब चाहेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार कर देंगे, लेकिन लॉकडाउन के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसमें किसी की असहमति जैसी कोई बात नहीं है.

पूरी ताकत से लड़ेगी बीजेपी उपचुनाव

वहीं सिंधिया पैलेस पर सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए जाने पर कहा कि सिंधिया कोई जनप्रतिनिधि नहीं हैं तो उनकी गुमशुदगी के पोस्टर नहीं लगने चाहिए, पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के पोस्टर लगाए जाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मामला क्यों दर्ज होना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री देर रात दो दिवसीय प्रवास पर श्योपुर पहुंचे थे, जहां पार्टी पदाधिकारी और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी. मंगलवार को वे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी सहित दूसरे भाजपाई मौजूद रहेंगे.

Last Updated : May 26, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details