श्योपुर। विजयपुर में महात्मा गांधी की संकल्प यात्रा को लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर श्योपुर के विजयपुर पहुंचे. केन्द्रीय मंत्री ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की वजह से इलाके की सड़क खस्ता हाल है. उन्होंने कहा कि इलाके की सड़क इतनी जर्जर हालत में है कि गांवों के लोग विजयपुर आते हैं तो उन्हें धूल खाकर घर लौटना पड़ता है.
विजयपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, खस्ताहाल सड़कों पर पैदल चलकर किया रोड़ शो - गड्ढे वाली सड़क
गांधी संकल्प यात्रा के तहत केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर विजयपुर पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसस दौरान नरेन्द्र सिंह ने विजयपुर की गड्ढे वाली सड़कों पर पैदल रोड़ शो किया.
![विजयपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, खस्ताहाल सड़कों पर पैदल चलकर किया रोड़ शो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4942029-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि गोरक से आवदा और आवदा से अजापुर 34 किलोमीटर की सड़क के लिए 105 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए हैं. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री श्योपुर की जनता को मंच से दी.
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विजयपुर के सेवला, गसवानी, सिमरई, बगवानी, चंदेली, गोपालपुर, विजयपुर इलाकों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हे केन्द्र की बीजेपी सरकार की नीतियों और किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया. इस दौरान नरेन्द्र सिंह तोमर ने विजयपुर की गड्ढे वाली खस्ता हाल सड़क पर गाड़ियों से रोड़ शो न करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ पैदल रोड़ शो किया.