श्योपुर। क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में जो चूक (lapse in security of PM Modi in Punjab) हुई है, उसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार को लेनी चाहिए. इस चूक से यह प्रतीत होता है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.
पीएम की सुरक्षा में चूक, शाह ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी, कहा- कांग्रेस पागलपन पर उतारू
पंजाब का हुआ नुकसान, गरिमा हुई धूमिल
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, हमारा संघीय ढांचा है, इसलिए उनकी सुरक्षा में चूक किसी के भी द्वारा हो, यह बहुत ही निंदनीय है. कांग्रेस कोई भी विषय रहे, उसे हमेशा हानि-लाभ और राजनीति से जोड़कर देखती है, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक में भी कांग्रेस की बदनीयति नजर आती है, जिसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. पीएम की सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, जो उसे निभानी चाहिए थी. राज्य सरकार की चूक के कारण के कारण यह परिस्थिति बनी है, इसलिए उसे कोई भी माफ नहीं करेगा. आज राज्य सरकार के कारण पंजाब का बड़ा नुकसान हुआ है और पंजाब की गरिमा भी धूमिल हुई है.