श्योपुर।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मद्देनजर धन संग्रह के लिए विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. शोभा यात्रा भगवान श्री राम मंदिर का सिला पूजन के साथ शुरू की गई. बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा शहर भर में निकली. इस दौरान साधु संत भी शामिल हुए.
पुलिस की निगरानी में निकली शोभा यात्रा
प्रदेश में राम मंदिर के लिए धन संग्रह किया जा रहा है. इस दौरान कई जगह वाहन रैली भी निकाली जा रही हैं. पिछले दिनों उज्जैन में निकाली गई वाहन रैली पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया था. जिसके बाद मंगलवार को इंदौर के गौतमपुरा क्षेत्र में भी ऐसी घटना सुनने को मिली. इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने जिले में सख्ती दिखाते हुए भारी पुलिस बल की निगरानी में यह शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान शहर के मेन चौराहे पर बहरे समाज में एकत्रित होकर शोभा यात्रा का पुष्पों से स्वागत किया.