मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोडिंग वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल - श्योपुर समाचार

लोडिंग और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर की खबर सामने आई है, जिसमें बाइक सवार महिला और पुरुष समेत दो लोग घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

श्योपुर न्यूज
श्योपुर न्यूज

By

Published : Apr 29, 2021, 6:52 PM IST

श्योपुर। लोडिंग और बाइक के बीच आमने-सामने से भिडंत की खबर सामने आई है. इस हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष समेत दो लोग घायल हो गए, हादसे के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने लोडिंग वाहन के ड्रायवर के साथ मारपीट कर दी. बाद में ड्रायवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. साथ ही हादसे में घायल मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

श्योपुर न्यूज

कैसे हुआ हादसा

दरअसल, गुरुवार की शाम करीब पौने 4 बजे टेंटरा की ओर से विजयपुर की तरफ एक लोडिंग वाहन जा रहा था. इसी दौरान गांधी चौक के पास अस्पताल की ओर से आ रही एक बाइक की लोडिंग वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसे देखकर मौंके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने लोडिंग वाहन के ड्रायवर को पकड़कर उसकी मारपीट की दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस दौरान लोडिंग वाहन का ड्रायवर हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा. वहीं, आक्रोशित भीड़ उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रही थी. गनीमत यह रही कि, इस दौरान मौंके पर एक पुलिसकर्मी पहुंच गया, जिसने ड्रायवर को लोगों से बचाया, तब जाकर उसकी जान बच सकी, इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल और आरोपी ड्रायवर को थाने ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details